Loading...
अभी-अभी:

पुतला दहन कर आतंकी हमले का विरोध, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

image

Jul 11, 2017

इंदौर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर सोमवार रात को हुए आतंकी हमले का विरोध देश भर में किया जा रहा हैं। इंदौर में भी घटना का विरोध किया गया। यहां राजबाड़ा पर हिन्दू महासभा द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई हैं, वही 30 लोग घायल हैं। इस घटना का जिम्मेदार जम्मू-कश्मीर की सरकार को ठहराया। हिन्दू महासभा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री और आतंकवाद का पुतला जलाकर मोदी सरकार से  अपना गठबंधन तोड़ लेने की अपील की हैं। इतना ही नही आक्रोशित हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इंदौर के राजबाड़ा पर किये गए विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मौजूद थे। वही हिन्दू महासभा के लोगों ने चेतावनी दी हैं कि अगर जल्द सरकार ने कार्यवाही नहीं की तो हिन्दू महासभा प्रदेश और देशव्यापी प्रदर्शन करेगा।