Jul 11, 2017
दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों के बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई हैं। हमला सोमवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 2 हमलावर बाइक पर आए थे। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा ने ली हैं। आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। आतंकी हमले में घायल हुए श्रद्धालुओं से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अस्पताल पहुंचीं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस हमले से कश्मीर का सिर शर्म से झुक गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कायराना हमला करार दिया हैं। अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार सक्रिय हो गई हैं। मंगलवार को इस मामले में एक अहम बैठक होगी। जिसमें एनएसए, सीआरपीएफ, आईबी, रॉ और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी हैं कि आखिर यात्रियों को लेकर जा रही बस पुलिस सुरक्षा से कैसे और क्यों पीछे छूटी। अमरनाथ यात्रा पर हाई अलर्ट के बावजूद आतंकी हमले में कैसे कामयाब रहे।