Loading...
अभी-अभी:

पैसे लेते एसआई का वीडियो हुआ वायरल, निलंबित

image

Jul 11, 2017

रीवा : विश्वविद्यालय थाना में पदस्थ एसआई के रुपए के लेन देन का एक वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसमें ट्रको को नो एंट्री में प्रवेश कराने एसआई ने दो सौ रुपए लिए थे। एसपी ने एसआई को निलंबित कर पूरे मामले पर जांच बैठा दी हैं। पुलिस महकमा फिर से एक बार शर्मसार हुआ हैं। महज दो सौ रुपए लेकर नो एंट्री में ट्रको को प्रवेश देने वाले एसआई बलदेव सिंह जैसे लोग शहर के लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। शहर में ट्रको के घुसने से जाम सहित दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती हैं। वायरल विडियो में एसआई ने दो सौ रुपए लेकर ट्रक को नो इंट्री में प्रवेश दिया था। लेकिन दूसरे पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उस ट्रक को दुसरी जगह से पकड़ लिया और चालान कर दिया। जिसके बाद ट्रक मालिक व चालक थाने पर पहुंचकर दो सौ रुपए लेने वाले एसआई से मिले और एसआई ने लिए दो सौ रुपए वापस कर अपना पीछा छुड़ाया। इस वायरल विडियो की जानकारी जब एसपी संजय सिंह को हुई, तो उन्होंने तत्काल एसआई को निलंबित कर दिया हैं और पूरे मामले पर जांच बैठा दी हैं।