Jul 7, 2017
ग्वालियर : मोहना में फर्जी डॉक्टर ने 7 साल के मासूम की जान ले ली। बच्चे के पैर में चोट की वजह से सूजन आ गई थी, इस परेशानी को लेकर परिजन डॉक्टर के पास दिखाने लाये तो उसने एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। मोहना थाना क्षेत्र में बादाम आदिवासी ने शिकायत की हैं कि उनके 7 साल के नाती अंकित आदिवासी की गलत इंजेक्शन से मौत हो गई हैं। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मोहना इलाके में क्लीनिक चलाने वाले विनोद किरार ने अंकित को पैर में चोट ओर सूजन में आराम देने की बात कहकर इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद अंकित ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में पता चला की विनोद किरार जो फर्जी डॉक्टर बनकर बैठा था उसके पास कोई डिग्री नहीं हैं। वह अंदाजे से इलाज कर लोगों से पैसा वसूल करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी और मप्र चिकित्सा पंजीकरण अधिनियम सहित एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी विनोद किरार को हिरासत में ले लिया हैं। वही मोहना में ही एक और फर्जी डॉक्टर के कारण एक और बच्चे की हालत बिगड़ गई हैं, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। मोहना थाना पुलिस ने बताया कि खुर्शीद नाम के युवक ने मोहना इलाके में क्लीनिक खोल रखा था। जहां एक बच्चे को परिजन दिखाने ले गये। यहां उसने गलत दवा दे दी जिससे अब बच्चा उठने-चलने में भी असमर्थ हो गया हैं।