Aug 6, 2017
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं। यह पहले से तय नहीं होता। यह रिश्ता दिल से बनता है। दिल से निभाया जाता है। इसकी डोर दिल से जुड़ी होती है। इसमें न कोई बड़ा होता है और न कोई छोटा। यह जाति और धर्म से भी परे होता है। यह रिश्ता दिल की गहराइयों में जाकर और प्रगाढ़ हो, इसलिए साल में एक बार हम अपने दोस्तों से अपने जज्बात का इजहार करते हैं। इस दिन को कहते हैं फ्रेंडशिप-डे। यह अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है। अभी तक इस रिश्ते को चाइना का बैंड संभालते थे। इस बार यह रिश्ता और गहरा और मजबूत होगा, मगर स्वदेशी बैंड के जरिये। दोस्त दोस्ती के साथ देश के मान का रिश्ता भी निभाएंगे। बीस से 300 रुपये तक के बैंड उपलब्ध : धागों में बंधे रंग-बिरंगे मोती वाला बैंड सिटी सेंटर सेक्टर-4, बोकारो मॉल, सेक्टर-9, लक्ष्मी मार्केट समेत शहर के अन्य मार्केट में बिक रहे हैं। इन सभी की शुरुआती कीमत बीस से लेकर 300 रुपये है। इसके अलावा टेडी बीयर, फोटो कोटेशन, फाउंटेन, गणेश की मूर्ति भी खास है़ इनकी खरीदारी के लिए लोग आ रहे है।