Aug 6, 2017
भोपाल : एक तरफ पूरी दुनिया में आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है, वहीं मप्र की राजधानी भोपाल में भी युवाओं में फ्रेंडशिप डे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। राजधानी के पर्यटन क्षेत्र वोट क्लब सहित मनीषा लेक, सैर सपाटा और कई डेमों पर भी युवाओं की टोली पहुंच रही हैं। युवाओं द्वारा सुबह से फ्रेंडशिप डे को लेकर प्लानिंग कर ली गई थी। इसको लेकर आज दिन भर युवा दोस्त फ्रेंडशिप डे को अपने-अपने तरीके से मना रहे है। फ्रेंडशिप डे और रक्षाबंधन को लेकर भोपाल के कई बाजारों में लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है।
इस मौैके पर ग्वालियर में भी युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल। मप्र के कई जिलों में आज सुबह से ही युवा और स्कूली बच्चे अपने मित्रों के साथ शॉपिंग मॉल्स और टूरिस्ट प्लेस की सैर पर निकल पडे है। वहीं प्रदेश के मिनी मुंबई इंदौर में भी फ्रेंड्सशिप डे की धूम देखने को मिली है।