Loading...
अभी-अभी:

अमरनाथ में भोपाल के 44 श्रद्धालुओं का जत्था भी फंसा हुआ

image

Jul 9, 2022

अमरनाथ में भोपाल के 44 श्रद्धालुओं का जत्था भी फंसा हुआ है...भोपाल के अशोका गार्डन निवासी बद्री प्रसाद तिवारी के बेटे अमित तिवारी अमरनाथ यात्रा पर गए हैं....हादसे की जानकारी के बाद परिवार को अमित की चिंता सताने लगी है...फोन पर अमित ने परिवारवालों को बताया कि अमरनाथ में टेंट बह गए हैं और रात भर बारिश में भीगते हुए रहना पड़ा...यात्रियों को शेषनाग पर ही रोक दिया गया है और आगे नहीं जाने दिया जा रहा है..वहीं खंडवा के सिहाडा गांव के 12 श्रद्धालु भी शामिल हैं...श्रद्धालुओं को गुफा से एक किलोमीटर दूर रोका गया है....गुफा के पास बादल फटने से हालात बहुत खराब हैं....इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं..