Jul 9, 2022
छत्तीसगढ़ शासन ने आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में भी हिंदी मीडियम के छात्रों को एडमिशन देने के आदेश भले ही जारी कर दिए है ... और शासन के आदेश के बाद कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने भी हिंदी मीडियम.. के बच्चो को प्रवेश देने के निर्देश दिए है.. लेकिन जिला मुख्यालय जांजगीर के सबसे पुराने शासकीय हाईस्कूल में प्राचार्य की मनमानी चलते बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है... यहां आदेश के पालन के बजाय गरीब बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल के आसपास भी नहीं दिया जा रहा है.. ये हम नहीं बल्कि एडमिशन के लिए गए बच्चे और स्कूल के जनभागीदारी समिति के उपाध्यक्ष का आरोप है... आरोप है कि हिंदी मीडियम के गरीब छात्रों के एडमिशन नहीं दिया जा रहा है .. अगर गरीब बच्चों को प्रवेश दिया तो स्कूल की व्यवस्था बिगड़ जाएगी... छात्रों ने प्राचार्य की मनमानी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की और मदद की गुहार लगाई है.. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आत्मानंद स्कूल में शासन के आदेश के बाद भी एडमिशन नहीं मिलने की शिकायत मिली है ,और प्राचार्य को एडमिशन देने के निर्देश दिए गए है ,अगर किसी चीज की कमी है तो उसको जिला प्रशासन दूर कराएगी और किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जायेगा ,,,








