Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुर में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश, जन जीवन प्रभावित

image

Jul 11, 2022

सोहागपुर में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससे  जन जीवन प्रभावित हो गया है जगह-जगह पर पानी जमा हो गया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रामगंज मोड़ पर स्टेट  हाईवे 22 पर सड़कें पानी से डूब चुकी हैं और वाहन पानी में से निकलने को मजबूर हैं वहीं आस-पास के गांव में पर भी प्रभाव पड़ा है पानी में धान की फसल पूरी तरह से डूब गई है जगह जगह नदी नाले उफान पर हैं नगर के मध्य से निकलने वाली  पलकमति नदी  पूरे उफान पर हैं नगर के दोनों रिप्टे डूब चुके हैं नदी का पानी कम होने पर रिप्टे लापरवाही देखने को मिली ,लोग पूल के ऊपर  से निकल रहे थे और एक ऑटो भी उस पुल पर से निकला यदि पलकमती का पानी बढ़ जाए तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है इस मौके पर प्रशासन का कोई भी कर्मचारी आसपास मौजूद नहीं था। वहीं नवल गांव रोड पर रेलवे लाइन के नीचे एक अंडर ब्रिज है यहां पर लगभग 2 से 3 फीट पानी जमा हो गया है और गांव के लोग ऐसी अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में से जाने को मजबूर हैं। जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम वहां पर पहुंची तो एक मोटरसाइकिल रेलवे उस अंडर ब्रिज के ऊपर से रेलवे लाइन पर अपनी मोटरसाइकिल निकालते हुए दिखा यदि कोई ट्रेन आ जाए तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है प्रशासन ने उस अंडरब्रिज पानी की  निकासी के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की है हर साल ग्रामीणों को इसी तरह  परेशान होना पड़ता है।