Loading...
अभी-अभी:

आज से 272 मंडियों के 90 हजार व्यापारी हड़ताल पर

Sep 24, 2020

अतुल शर्मा । भोपाल में नए मॉडल मंडी एक्ट का विरोध किया जा रहा है। आज से 272 मंडियों के 90 हजार व्यापारी हड़ताल पर हैं। जिसके चलते किसी भी उपज की नीलामी नहीं हो सकेगी। वहीं करोंद मंडी में सिर्फ फल और सब्जी की नीलामी होगी। बता दें कि, व्यापारी मंडी टैक्स को घटाने की माँग कर रहे हैं। 1.70% से 0.50% मंडी टैक्स घटाने की व्यापारियों की मांग है।