Sep 24, 2020
रूपल जैन फिर आई सुर्ख़ियों में। विगत दिनो सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर अपने आप को शरीफ और सीधी लड़की होने का दावा करने वाली रूपल जैन की दबंगाई सामने आई है। नशे में धुत रूपल ने श्रद्धा नाम की लड़की के सर पर बियर की बॉटल फोड़ दी। श्रद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, रूपल जैन त्रिलंगा के ट्रायलॉजिक क्लब में छापे के दौरान पकड़ने के बाद सुर्ख़ियों में आयी थी।







