Jul 10, 2022
देश भर में आज मुस्लिम समाज द्वारा आज ईद-उल-जुहा पर्व मना रहा है इसी को लेकर इंदौर में भी सदर बाजार में ईदगाह पर ईदुलजुहा की नमाज अदा की गई,,, इस दौरान शहर काजी इशरत अली समाज जनों को संदेश दिया,,,,, वही शहर काजी डॉ इशरत अली ने नमाज अदायगी के बाद शहर वासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी,,, शहर काजी डॉ इशरत अली ने कहा कि इंदौर के लोग हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते है,,,जैसे सफाई में नंबर वन आए तो लगातार पांच मर्तबा देश मे नंबर वन आए हैं । वही काजी साहब ने बताया कि इंदौर में जो गंगा जमुना तहजीब देखने को मिलती है वैसी देश के अन्य शहरों में नही होती है ,उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे शहरो के लोगों को यहां देखेंगे कि हिंदू परिवार शहर काजी को घर से मान सम्मान से ईदगाह लाना और नमाज की अदायगी के बाद उसी मान सम्मान से घर छोड़ना यह परंपरा इंदौर शहर के अलावा अन्य शहर में नहीं दिखती है,,,,शहर काजी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और उन्होंने देश शहर में अमन भाईचारा कायम रहे इसकी दुआ की।








