Loading...
अभी-अभी:

World Ranking में शामिल हुए MP के 2 स्कूल को मिले अवॉर्ड, पर सवाल क्यों उठने लगे!

image

Jun 14, 2024

MP 2 CM Rise Schools Won T4 Education Awards - MP के 2 सीएम राइज स्कूल वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल किया गया है. इन स्कूलों को T4 एजुकेशन अवार्ड्स में टॉप 10 रैंकिंग में रखा गया है. इसमें सीएम राइज विनोबा रतलाम और सीएम राइज मॉडल झाबुआ स्कूल को टॉप 10 की रैंकिंग में जगह दी गई है....मध्य प्रदेश के दो स्कूल को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं दरअसल हाल ही में एक NGO के माध्यम से इन्हें अवार्ड दिया गया है संस्थान कौन है और कैसे काम करती है और किस आधार पर अवॉर्ड्स देती है इसकी पूरी पड़ताल हमारी टीम ने की हालाँकि ये अवार्ड् CM राइज स्कूल के लिए दिया गया है जोकि काफ़ी सराहनीय है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने ट्ववीट भी किया है...लेकिन सवाल यही है की इस संस्था  का क्या आधार है?

इस केटेगिरी में मिला है अवार्ड

MP के T4 Education में रतलाम के सीएम राइज को नवाचारों (Innovation) की केटेगिरी में अवार्ड मिला है. वहीं झाबुआ के सीएम राइज को स्वस्थ वातावरण के लिए अवार्ड मिला है. बता दें कि T4 Education एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है. यहां पर 100 से ज्यादा देशों के 2 लाख से अधिक शिक्षकों के समुदाय को नवाचारी प्रक्रियाओं (Innovative Processes) और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

दुनिया भर के इन स्कूल को मिला अवार्ड -  

सामुदायिक सहयोग -
  1. कोलेजियो डी ऑल्टो रेंडिमिएंटो अरेक्विपा, पेरू
  2. कालवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, भारत
  3. बीकनहाउस स्कूल सिस्टम प्राइमरी कैंपस सरगोधा, पाकिस्तान
  4. कोलेजियो मारिया डी ग्वाडालूप, अर्जेंटीना
  5. सीएस जॉर्जेस मलाइका, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
  6. वित्रा लैंडबोर्गेन, स्वीडन
  7. प्रभाव | पुगेट साउंड एलिमेंट्री, संयुक्त राज्य अमेरिका
  8. काकेन्या सेंटर फॉर एक्सीलेंस, केन्या
  9. सलोमी उरेना लीडरशिप अकादमी एमएस 322, संयुक्त राज्य अमेरिका
  10. स्कूल ऑफ स्टैडुअल डेपुटाडो पेड्रो कोस्टा, ब्राज़ील
पर्यावरण संबंधी कार्रवाई -
  1. डुलविच कॉलेज (सिंगापुर), सिंगापुर
  2. रयान इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज, भारत
  3. रशया पब्लिक हाई स्कूल, लेबनान
  4. दुबई इंटरनेशनल अकादमी अमीरात हिल्स, संयुक्त अरब अमीरात
  5. ईईईएम प्रोफेसर मारिया दास ग्रास एस्कोसियो सेर्केइरा, ब्राजील
  6. एक्सुलर लिज़ोआ, स्पेन
  7. इंस्टिट्यूशन एजुकाटिवा कमर्शियल डे एनविगाडो, कोलंबिया
  8. सेकोलाह आलम पैकिटान, इंडोनेशिया
  9. सिंट-पॉलस, बेल्जियम
  10. हीरो स्कूल, ग्वाटेमाला
नवाचार -
  1. पिलमाइकेन, चिली के लोगों की मदद करने वाले दो सौ साल का लिसेओ
  2. नोवा पायनियर टाटू सिटी, केन्या
  3. स्टारफिश स्कूल, थाईलैंड
  4. सीएम राइज स्कूल विनोबा, रतलाम, भारत
  5. ग्रेंज स्कूल, यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड
  6. डेविस मिडिल स्कूल, संयुक्त राज्य अमेरिका
  7. त्रिलेमा सोरिया, स्पेन
  8. कोलेजियो मिलिटर डी मनौस, ब्राज़ील
  9. इस्टिटूटो गुग्लिल्मो मार्कोनी डालमिने (इटली), इटली
  10. कोलेजियो वैले डे फिलाडेल्फिया, मेक्सिको
प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय पाना -
  1. किंग्सफोर्ड कम्युनिटी स्कूल, यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड
  2. राइजिंग एकेडमी वाटरलू, सिएरा लियोन
  3. नोवोपेचेर्स्का, यूक्रेन
  4. अनब्रेकेबल यूक्रेन फाउंडेशन, पोलैंड द्वारा पोलैंड में पहला यूक्रेनी स्कूल
  5. वेंचरर्स अकादमी, यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड
  6. सक्षम बच्चों का स्कूल, अफ़गानिस्तान
  7. वुडमेयर, संयुक्त राज्य अमेरिका
  8. सांता मारिया इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी, ब्राज़ील का एनसिनॉव केंद्र
  9. क्रिस्टेल हाउस दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
  10. विज़डम इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, नाइजीरिया
स्वस्थ जीवन का समर्थन -
  1. इस्टिटूटो गैलिली-कोस्टा-स्कारम्बोन, इटली
  2. लीड मोनरोविया फुटबॉल अकादमी, लाइबेरिया
  3. मिडलटन इंटरनेशनल स्कूल, सिंगापुर
  4. मुंबई पब्लिक स्कूल एलके वाघजी इंटरनेशनल (आईजीसीएसई), भारत
  5. जीईएमएस लिगेसी स्कूल, संयुक्त अरब अमीरात
  6. अवंती हाउस सेकेंडरी स्कूल, यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड
  7. लिडियार्ड पार्क अकादमी, यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड
  8. सीएम राइज स्कूल, कल्याणपुरा, झाबुआ, भारत
  9. कॉनकॉर्डिया इंटरनेशनल स्कूल शंघाई, चीन
  10. कोलेजियो ला गिराल्डा, कोलंबिया

किस आधार पर दिया गया अवार्ड - 

जब इस  t4.education की ऑफिशल वेबसाइट की पड़ताल की तो देखा कि मध्यप्रदेश में 2 CM सनराइज स्कूल और एक प्राइवेट स्कूल को शामिल किया गया है इसके अलावा दुनिया भर चयनित किए गए प्राइवेट स्कूल को अवॉर्ड्स मिले है जिसकी सूची वेबसाइट पर शामिल की गई है पर अब यह सवाल खड़ा होता है की किस आधार पर ये अवार्ड दिये गये ? हालाँकि सीएम मोहन यादव ने अपने अधिकारित X हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के 2 सीएम राइज स्कूल वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल किया गया है। सीएम मोहन ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि मध्य प्रदेश के विद्यार्थी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों को आखिरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारियों और स्कूल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है.

स्वराज की पड़ताल -  

नहीं मिली कोई जानकारी  - जब हमारी टीम ने इस बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करी तब हमे इस संस्था के बारे में बस यही पता चल पाया की  T4 एजुकेशन नाम की यह संस्था कुछ केटेगिरी में अवार्ड्स देती है. लेकिन इससे ज्यादा कुछ इस संस्था के बारे में पता नहीं लग पाया है. यह भी खबर नहीं है की किस आधार पर मप्र के स्कूलो को यह अवार्ड्स मिले है और ये संस्था का इतिहास क्या है. ये कैसे चुनकर अवार्ड्स देती है और क्या ये इतना बड़ा अवार्ड है की प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद ही इसकी जानकारी दे रहे है.  जब इस संस्था के बारे में इंटरनेट पर भी खोजबीन करी तब भी कोई ऐसी जानकारी हाथ नहीं लग पाई जिससे ये मान लिया जाए कि किस तरह से और किस आधार पर यह अवार्ड्स देती है. लिंकडिन पर इस संस्था के फांउडर की प्रोफाइल है. जो बताती है की हर साल ही 50 स्कूलों को सिलेक्ट करते है और उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित करते है. ऐसे में सवाल अब यह उठता है की क्या पूरे भारत में सिर्फ दो ही ऐसे सरकारी स्कूल है जो इनकी नजर में अवार्ड्स के लायक है और अगर ऐसा है तो क्या बाकी स्कूल ठीक काम नहीं कर रहे है?  जैसे ही सीएम ने इस बारे में सोशल मीडिया पर बताया , कुछ सवाल जरुर है जो उठने लगे है. 

राजेश तिवारी के अनुसार -EX.Principal at school for excellence,Bhopal
राजेश तिवारी के अनुसार -EX.Principal at school for excellence,Bhopal

राजेश तिवारी के अनुसार -यह एक NGO है जो अलग- अलग स्कूलों में इस प्रकार की अवॉर्ड्स देता है पर इसका क्या आधार है उसका कोई भी प्रमाण नहीं है

संध्या बोहरा ( रतलाम CM राइज़ स्कूल प्रिंसिपल ) - संध्या बोहरा का कहना है कि इनके पास पीपल्स नाम की एक संस्थान ने कांटेक्ट करके इससे संबंधित प्रक्रिया को पूरा करवाया था और टी4 एजुकेशन से जुड़वाया था जिसके बाद ये अवार्ड  स्कूल को दिया गया इनकी प्रक्रिया में मापदंडों को ध्यान में रखकर ये अवार्ड दिया गया संध्या बोहरा के अनुसार यह संस्था केजरीवाल सरकार में दिल्ली के स्कूलों को भी रैंकिंग से संबंधित अवार्ड दे चुकी है..

Report By:
Author
Swaraj