Loading...
अभी-अभी:

तो इस खास वजह से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है कृषि मंत्री..

image

Jun 14, 2024

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ ली है और अब नई सरकार का भी गठन पूरा हो चुका है. इस  बार देखा गया की जब शिवराज सिंह चौहान मंत्रीपद की शपथ लेने के लिए पहुंचे तब वहां मौजूद लोगो ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और खुब शोर मचाया. वहां माहौल को देखकर अंदाजा लगाया गया की मप्र में सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान के चाहने वालो की कोई कमी नहीं है.

 

कृषि मंत्री ही क्यों बनाया गया

जब शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रीपद की शपथ ली तब से ही कयास लगने लगे की अब उन्हे कृषि मंत्रालय मिलने वाला है. ऐसा इसलिए माना जा रहा था क्योकिं पीछले मोदी सरकार के कार्यकाल में सरकार को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. उस वक्त के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर किसानो को खास नही समझा पाए थे. नरेन्द्र सिंह तोमर के बाद अर्जुन मुंडा भी कुछ खास हल नहीं निकाल पाए. ऐसे में नरेन्द्र मोदी को भी एक ऐसे व्यक्ति की जरुरत थी जिसकी बात किसान अच्छे से समझ पाए. शिवराज सिंह चौहान खुद भी किसान रहे है.  शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मप्र को कई बार कृषी कर्मण अवार्ड भी मिला है. ऐसे में हो सकता है की शिवराज सिंह चौहान की बात को किसान भाई-बहन भी गंभीरता के सुने और समझ पाए.

Report By:
Devashish Upadhyay.