Aug 28, 2016
ग्वालियर। मुम्बई के दो कपड़ा कारोबारी ग्वालियर में लूट का शिकार हो गये। बदमाशों ने गिन्नी बेचने के बहाने इन कारोबारियों को अपने झांसे में लिया और 13 लाख रूपये की लूट को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों कारोबारियों ने कम्पू थाना पुलिस सें मामले की शिकायत की हैं।
दरअसल मुम्बई के धारावी में कपडे का कारोबार करने वाले दो भाई मोहम्मद दाउद बरकत अली और मोहम्मद मसूद अजहर भिंड के शाहिद नाम के व्यक्ति के कहने पर ग्वालियर में सोने की गिन्नी खरीदने आये थे। लिहाजा सौदा 13 लाख रूपये में तय हुआ था। शाहिद ने जान बुझकर दोनों कारोबारियों को कम्पू थाना इलाके के जयारोग्य अस्पताल परिसर में गिन्नी देने के लिये बुलाया । जिसके बाद शाहिद और उसके दो अन्य साथियों ने दोनों कारोबारियों से 13 लाख रूपये से भरा बैग छीना और फरार हो गये।
शहिद का मुम्बाई में अक्सर आना जाना था। इस दौरान उसकी मुलाकत इन दोनों कपडा कारोबारियों से हुई तभी उसने मोहम्मद दाउद को झांसे में लेने के लिये सोने की गिन्नी दिखाई और उसे बेचने की जिद की। लालच में आये कारोबारी ने जब गिन्नी को बेचा तो उससे 9 हजार रूपये मिले थे। जिसके बाद शाहिद ने मोहम्द दाउद से कहा कि उसके पास एैसी चार हजार गिन्नीयां है। जिसे वो केवल 13 लाख रूपये मंदे देगा। इसके लिये उन्हें पैसे लेकर ग्वालियर आना होगा।
रविवार की सुबह दोनों कारोबारी शहिद के बुलावे पर ग्वालियर आये थे और यहाँ कम्पू ईदगाह की मस्जिद पर रूके हुए थे तभी शाहिद ने उन्हें डिलेवरी लेने के लिये अपने साथ चलने को कहा जैसे ही यह लोग जयारोग्य कैम्पस में पहुँचे तो पहले से तैयार शाहिद के साथियों ने दोनों कारोबारियों से रूपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गये ।