May 31, 2018
बुढ़ार थाना क्षेत्र के भुतही टोला निवासी एक 16 वर्षीय बालिका को दो दिन पहले अचानक गायब हो गई रात से लापता बालिका का पता नही लगने पर पीड़ित बालिका के पिता ने मामले की शिकायत बुढ़ार थाने में की साथ ही परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले नीरज बैगा के ऊपर संदेह व्यक्त करते हुए उनकी बेटी का अपहरण करने की आशंका व्यक्त की।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदेह के आधार पर पतासाजी की तो पता लगा कि पड़ोसी नीरज बैगा अपने साथी संजू कुशवाहा के सातब डीएव्ही स्कूल के समीप लड़की को लेकर घूम रहे है पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पकड़ उनके चंगुल से लड़की को मुक्त कराया।
पूछ ताछ में यह बात सामने आई कि पड़ोस में ही रहने वाला नीरज बैगा अपने साथी संजू कुशवाहा के साथ मिलकर अपहरण कर जैतपुर के जंगल ले गए जहां नीरज ने नाबालिग के साथ दुराचार किया वही इस पूरे मामले में संजू केवल अपने दोस्त का साथ दिया है दुराचार के घिनौने कृत्य में वह शामिल नही था बुढ़ार पुलिस ने दोनों खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है।