Loading...
अभी-अभी:

इज्तिमा के कारण राजधानी के कई स्कूलों में अवकाश

image

Nov 28, 2016

भोपाल। राजधानी के कई स्कूलों में आज इज्तिमा के कारण अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसमें मुख्य रूप से करोंद और बैरसिया रोड के स्कूल प्रमुख रूप से शामिल हैं। कई स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज भी किया है कि सोमवार को स्कूल बसें नहीं आएंगी। स्कूल खुलेंगे पर अभिभावकों को बच्चों को छोड़ने और लेने आना होगा, इसकी वजह बैरसिया रोड व आसपास के मार्गों पर अंतिम दिन होने के कारण ट्रैफिक बढ़ना और मुस्लिम बस ड्राइवरों की अनुपलब्धता होना है, यही नहीं कई बसें भी इज्तिमा में अटैच हुई हैं। कोलार रोड स्थित सेंट जोसफ को-एड, करोंद के पास स्थित होली क्रॉस, होली फैमिली, रेड रोज, फादर एग्नेल सहित आसपास के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 

ज्यादातर स्कूल में छुट्टी नहीं

नए शहर के ज्यादातर स्कूलों में छुट्टी घोषित नहीं की गई है। सेंट जोसफ कोएड स्कूल, अरेरा कॉलोनी की प्रवक्ता वसुंधरा शर्मा ने बताया कि स्कूल तय समय पर लगेगा। इसी तरह मदर टेरेसा, कार्मल कॉन्वेंट, केंपियन आदि स्कूलों में भी छुट्टी घोषित नहीं गई है। अभिभावकों को देर शाम तक सूचना नहीं दी गई थी। इधर, आनंद विहार स्कूल ने अभिभावकों से कहा है कि इज्तिमा होने के कारण बसों का संचालन नहीं होगा, वे स्वयं बच्चों को छोड़ने और लेने के लिए आएं।