Feb 15, 2018
इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में प्राइड होटल के सामने तेज रफ्तार आयशर वाहन ने रोड किनारे खड़े महिंद्रा पिकप वाहन को टक्कर मार दी। आयशर में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को डायल 100 की मदद से एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया है।
एक की हालत गंभीर...
जानकारी अनुसार देर रात कनाड़िया थाना क्षेत्र के प्राइड होटल के सामने राउ से आ रहा तेज रफ्तार आयशर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़े महिंद्रा पिकअप वाहन से जा टकराया। हादसे में पीथमपुर निवासी कंडक्टर रवि और ड्राइवर नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल डायल 100 में रखकर उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां रवि की हालत नाजुक बताई जा रही है।
फिलहाल मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है, वही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।