Loading...
अभी-अभी:

450 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद हटाई जाएंगी भोपाल BRTS

image

Jan 5, 2024

 

  • भोपाल से हटाया जाएगा BRTS कॉरिडोर
  • BRTS पर 450 करोड़ बेकार
  • इतने में बन जाते 5 बड़े फ्लाईओवर या 15 स्मार्ट रोड

राजधानी भोपाल में बनाए गए BRTS कॉरिडोर को हटाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा वही बीआरटीएस कॉरिडोर 450 करोड रुपए की लागत से बनाया गया था लेकिन अब यह पैसा बेकार होते हुए नजर आ रहा है तत्कालिक सरकार ने 450 करोड रुपए BRTS कॉरिडोर बनाने के लिए खर्च किए थे इतने पैसे अगर फ्लाई ओवर या 15 स्मार्ट सड़क बनाने में लगाए जाते तो शायद शहर की तस्वीर अलग ही देखने को मिलता लेकिन अब BRTS कॉरिडोर को हटाया जा रहा है जिसमें 450 करोड रुपए खर्च बेकार दिखाई दे रहे हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने इस कॉरिडोर को हटाने का फैसला लिया है जल्द ही BRTS को हटाने का काम शुरू किया जाएगा