Jul 10, 2022
राजेन्द्रग्राम से शहडोल जा रहे यात्री बस हादसे का शिकार हो गई बस में 50 से 60 यात्री सवार थे सभी यात्री राजेन्द्रग्राम से शहडोल सेमिनार में हिस्सा लेने जा रहे थे बस चालक की लापरवाही की वजह से बस अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी जिसमे 25 से 30 यात्रि घायल हो गए है जिसमे दो की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना मिलते ही राजेन्द्रग्राम और जैतहरी पुलिस मौके पे पहुंच कर बस में फसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को तत्काल राजेन्द्रग्राम स्वस्थ केंद्र व अन्य नजदीकी स्वस्थ केंद्र भेज इलाज सुरु किया गया यात्रियो ने बताया कि बस चालक लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था यात्रियो के कई बार कहने पे भी नही माना चालक और बैहार घाट में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बस दुर्घटना की सूचने मिलते ही सांसद हिमाद्रि सिंह राजेन्द्रग्राम स्वस्थ केंद्र पहुच कर घायलों के परिजनों से मिल कर हाल जाना व घायलों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव में प्रयास करने की बात कही आप को बता दे कि अनूपपुर रजेंद्रग्राम मार्ग में स्थित किरर घाट के में भूस्खलन होने से परिवर्तित मार्ग से आवागमन होने से दुर्घटना की असंका बढ़ने लगे है जिससे आम जनता में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखना को मिल रहा है अगर जल्द ही किरर घाट को आमजनता के लिए नही खोल गया तो आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहेंगे जिसकी जिमेदारी ज़िला प्रशासन की होगी।








