Loading...
अभी-अभी:

कसरावदः अवैध बालू रेत के स्टॉक पर बड़ी कार्रवाई, 54 ट्राली अवैध रेत स्टॉक जब्त

image

Apr 5, 2019

राजू पटेल- कसरावद तहसील के ग्राम पंचायत मकुंदपुरा के ओरंगपुरा में बुधवार देर रात हुई तब्दीश के बाद गुरुवार सुबह खनिज अधिकारी, राजस्व व पुलिस महकमे के द्वारा अवैध बालू रेत के स्टॉक पर बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें मौके से 54 ट्राली अवैध रेत स्टॉक जब्ती की करवाई की गई।

रेत के तेजगति से चलने वाले ट्रैक्टरों से हादसे भी हो चुके

पिछले कई दिनों से नर्मदा तट के ग्रान भोईन्दा व कठोरा में अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है। यहां सैंकड़ों ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा धड़ल्ले से अवैध रेत सप्लाई की जा रही है। रेत के तेजगति से चलने वाले ट्रैक्टरों से हादसे भी हो चुके हैं। जिसमें ग्रामीण अपनी जान तक गवां चुके हैं। अवैध रेत परिवहन को लेकर ग्रामीणों के द्वारा भी विरोध कर उच्च अधिकारियों को शिकायते की थी। यहां ट्रैक्टरों द्वारा बालू रेत भरकर सत्राटी गांव के नहर के पास रेत का स्टॉक किया जाता है और वहां से उसे डंफरो द्वारा बाहर ऊँचे दामों में बेचा जाता था।

कई दिनों से बालू रेत स्टॉक सहित सप्लाई की जानकारी मिल रही थी

खनिज अधिकारी रीना पाठक ने बताया कि गुरुवार सुबह अवैध बालू रेत के स्टॉक पर कार्रवाई की गई। मौके पर भारी मात्रा में बालू रेत बरामद की गयी जिसमें तीन लोगों का पंचनामा बनाया गया। बलकवाड़ा थाना प्रभारी बीएस मुजाल्दा ने बताया कि कई दिनों से बालू रेत स्टॉक सहित सप्लाई की जानकारी मिल रही थी। उसी को चलते आज् करवाई की गई है। इस करवाई में संतोष पिता अमरसिंह तंवर कठोरा की 15 ट्रेक्टर ट्रॉली, राजू जायसवाल की 25 एवं राजेन्द्र पिता कड़वा की 14 ट्रॉली रेत मौके से जब्त की गई। जिसे ग्राम सत्राटी के सरपंच ओर ग्राम कोटवार के सुपुत्रनामा की गई। कारवाई में बलकवाड़ा थाना प्रभारी बीएस मुजाल्दा, चौकी प्रभारी अनिल जाधव, खनिज अधिकारी रीना पाठक सहित नायब तहसीदार केएस सोलंकी भी शामिल थे।