Loading...
अभी-अभी:

कार की चपेट में आने से  6 साल की मासूम की मौत

image

May 10, 2018

ग्वालियर में सोमवार कि सुबह कार की चपेट में आने से  6 साल की मासूम पलक की मौत के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आने के बाद आई 20 कार  को ढूंढने की कवायत तेज कर दी है जिसको लेकर शहर के आई 20 कार के शोरुमो से 1 महीने में बेची गई सफेद कलर की आई 20 कार की डिटेल निकलवाई गई है साथ ही  कार रिपेयर करने वाले वर्कशॉपो पर भी  पुलिस की नजर है अभी तक पुलिस के पास लगभग 42 से 45 सफेद आई 20 कारों की डिटेल आई है जिनके मालिकों को बारी-बारी से पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे मासूम पलक की मौत के जिम्मेदार आरोपी तक पहुंचा जा सके आपको बता दें  कि बिना नंबर की  सफेद आई 20 कार ने 6 साल की पलक को उस समय   बेरहमी से  कुचल दिया था जब वह अपनी मां के साथ एक्टिवा पर समर कैंप में भाग लेने जा रही थी कार सवार ने पलक को तकरीबन 50 मीटर से ज्यादा घसीटते ले गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी अब देखना यह है कि कब तक मासूम पलक की मौत के जिम्मेदार आरोपी तक पुलिस पहुंच पाती है।