Feb 7, 2018
अलीराजपुर। जिले से गुजरने वाले खंडवा- बडोदा स्टेट हाइवे के अकलू गांव आऊटर पर रेत से भरा एक ट्रक पलट जाने से ट्रक में सवार 16 में से 8 मजदूरों की मौत हो गई है। शेष 8 को अलीराजपुर जिला अस्पताल भेजा गया है, घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सीमा अलावा मोकै पर पहुंची, और जेसीबी के सहारे रेस्क्यू शुरु किया गया था । बताया जा रहा है, पलटे हुए ट्रक में लदी रेत में काफी वक्त तक दबने से मजदूरों की मौत हुई है ।
असंतुलित होकर हुआ हादसे का शिकार...
एएसपी के मुताबिक यह ट्रक जिले की आगलगोटा गांव की माफीदार फलिया स्थित रेत खदान से रेत भरकर अलीराजपुर की ओर आ रहा था, तभी चांदपुर के समीप अकलू गांव में रोड पर एक गड्ढे में इसका टायर आ गया और यह असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो गया । एएसपी सीमा अलावा के अनुसार सभी मृतक अकलूगांव के ही निवासी थे, और मरने वालों मे दो नाबालिग भी शामिल हैं, जबकि एक महिला भी इस हादसे मे मारी गयी है ।
मृतकों में सभी अकलू गांव के निवासी ...
हादसे के बाद से ट्रक चालक गायब है, उसका शव ना मिलने से पुलिस को आशंका है, कि ट्रक चालक हादसे के बाद से मोकै से फरार हो गया है । पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम सुरसिंह, रमा , तेरसिंह , दिवलिया , हामरिया ,टेटिया कितलिया और हुगरी सभी निवासी अकलू गांव शामिल हैं। पुलिस ने लापरवाही से ट्रक चलाने के आरोप में अज्ञात चालक के खिलाफ आयपीसी की धारा 279 337 एवं 304 ए के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है ।








