Loading...
अभी-अभी:

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव : जीतू पटवारी ने पहली बार छिंदवाड़ा की हार पर क्या कहा ?

image

Jun 21, 2024

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी अब यहां पर मेहनत करने के मोड़ में आ गई है. इस बार लोकसभा के चुनाव में छिंदवाड़ा की सीट कांग्रेस हार गई थी. छिंदवाड़ा हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा था. अब इस पर पहली बार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान दिया है. जीतू पटवारी ने कहा की छिंदवाड़ा हारना दुर्भाग्यपूर्ण था. जैसे ही लोकसभा के नतीजे मध्यप्रदेश में साफ हुए थे वैसे ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व पर भी पार्टी के लोग ही सवाल उठाने लगे थे. ऐसे में अमरवाड़ा का ये उपचुनाव कांग्रेस को जीतना बहुत जरुरी हो जाता है और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इसिलिए ही अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाए हुए है.  अमरवाड़ा में 10 जुलाई को वोट डलेंगे.

 

किसके बीच है मुकाबला

अमरवाड़ा से कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर अब बीजेपी से चुनावी मैदान में कमलेश शाह है. कमलेश शाह 2023 में विधानसभा के चुनाव में जीते थे. कमलेश शाह ने फिर बीजेपी को ज्वाइन किया और अब उन्हे बीजेपी ने अपना प्रत्याशी भी बना दिया है. कांग्रेस ने उनके सामने 35 साल के धीरन शाह इनवाती , जो गोंड आदिवासी समाज की आस्था के सबसे बड़े केंद्र आंचल कुंड धाम की तीसरी पीढ़ी के संत सुखारामदास के बेटे है. उन्हे चुनावी मैदान में बीजेपी के सामने उतारा है.

Report By:
Devashish Upadhyay.