Jul 25, 2023
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी राजनीतिक बिसात को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. गृहमंत्री अमित शाह महीने में दूसरी बार भोपाल आ रहे है. यह 20 दिनों में अमित शाह का दूसरा भोपाल दौरा है. इससे पहले अमित शाह 11 जुलाई को भोपाल आकर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर चुके है.
ये रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम
केन्द्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल प्रवास पर रहेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम कुछ ऐसा रहेगा. 26 जुलाई को अमित शाह नई दिल्ली से शाम 7:40 पर भोपाल पहुचेंगे. रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. रात 8 बजे बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर विश्राम करेंगे. 27 जुलाई को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे.
चुनाव के मुद्दे क्या है
माना जा रहा है की 26 जुलाई को होने वाली बैठक में अमित शाह विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दे तय कर देंगे . यानी बीजेपी किन मुद्दो पर चुनाव लड़ेगी और विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब देना है. इस पर अमित शाह बीजेपी नेताओं को मंत्र दे सकते है.








