Loading...
अभी-अभी:

BHOPAL NEWS: जेल में बंद सिमी आतंकियों की तबीयत बिगड़ी, JP अस्पताल में कराया गया भर्ती

image

Feb 9, 2024

BHOPAL: राजधानी के करोंद इलाके में स्थित सेंट्रल जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के चार आतंकवादी अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के चलते गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद दोनों आतंकियों अबू फैसल और कमरुद्दीन को जेल प्रशासन ने जेपी अस्पताल में भर्ती कराया.

उग्रवादियों के बिगड़ते स्वास्थ्य की जानकारी जेल प्रशासन लगातार सरकार को दे रहा है. गौरतलब है कि जेल में एकांत कारावास में रखे गए ये आतंकवादी सामूहिक प्रार्थना करने, अंडा सेल के बाहर टहलने, घड़ी के साथ अखबार, पुस्तकालय सुविधा की अनुमति की मांग कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर वे भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.

वहीं, गुरुवार रात कलेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने जेल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भोजन कक्ष, भंडार कक्ष, मुलाकात कक्ष का अवलोकन किया तथा जेल परिसर को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कैदियों से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं। इसके बाद भी कलेक्टर ने व्यवस्था में सुधार के लिए गतिविधियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. इस दौरान एडीएम हरेंद्र नारायण और एसडीएम आदित्य जैन भी मौजूद थे. जेल की व्यवस्था पर एसडीएम आदित्य जैन विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे.