Sep 7, 2023
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास से आयोजित पत्रकार समागम को संबोधित करते हुए कहा कि वे जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए एक समिति गठित करेंगे.. जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों को भी इसका सदस्य बनाया जाएगा साथ ही पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होनें यह दावा किया कि चुनाव के बाद भी "हम ही रहने वाले हैं, लेकिन ये सब प्रावधान चुनाव से पहले ही पूरे कर लिए जाएंगे, बाद में इसे आगे बढ़ाने का काम भी हम ही करेंगे"... साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि राजधानी भोपाल में सुविधाओं के साथ नया पत्रकार त्रभवन बनाया जाएगा.. और इसे स्टेट मीडिया सेंटर का दर्जा दिया जाएगा... शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि को बढ़ाकर 20 हजार रूपए किया जाएगा.. सम्मान निधि पाने वाले पत्रकार का स्वर्गवास होने पर परिवार को 8 लाख की एकमुश्त सहायता राशि देंगे... साथ ही पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा के लोन के लिए 5 प्रतिशत अनुदान 5 साल के लिए राज्य सरकार देगी... शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि 65 साल से अधिक के पत्रकारों और उनके जीवनसाथी का बीमा प्रीमियम भी सरकार वहन करेगी ...








