Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में मानसून का कमबैक, प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

image

Sep 7, 2023

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली. बरिश के मौसम में तपती गर्मी से लोग काफी परेशान थे. किसानों की फसलें भी पीली पड़ गईं थी, कई जिलों में बारिश न होने से लोगों को पानी की समस्या हो रही थी. गर्मी और उमस से कई बीमारियां भी पनप रहीं थी. जिसके चलते प्रदेश वासियों का हाल बेहाल था.

बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट

मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर सहित 20 जिलों में पिछले कुछ दिनों में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिली. बारिश के साथ-साथ ठंडी तेज हवाएं भी चली. मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में पिछले 24 घंटों में 23 मिलीमीटर बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट हुई. हालांकी कई जिले ऐसे भी हैं जहां बेहद कम बारिश हुई है.

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, खरगोन, बड़वानी, देवास, धार और बुरहानपुर जिले में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. वहीं भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, शाजापुर और आगर जिले में बारिश की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग ने 30 से अधिक जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.