Dec 26, 2018
धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर जिले के नवागत कलेक्टर भरत यादव ने आज शहर भर में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया और धीमे पडे कार्यो मे गति लाने के निर्देश दिये। दरअसल कल यानि 24 दिसम्वर को ही नये कलेक्टर भरत यादव ने अपना कार्यभार संभाला है। जिसके बाद वे आज श्हर भर मे चल रहे विकास के कामो की समीक्षा करने पहुंचे और शहर मे अलग अलग योजनाओ के तहत कितने काम अभी चल रहे है और वे कब खत्म होने है। इन सबकी जानकारी उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियो से ली। इस दौरान वे पडाव आरओबी का भी निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान वे वहा चल रहे कार्यो से संतुष्ट नजर आये,लेकिन पुल के काम मे और तेजी लाने के लिये उन्होने संबंधित अधिकारियो से बात की है।जिससे रेल्वे ओवर ब्रीज के काम को रात मे किया जा सके और एक महीने में ब्रीज की एक लाईन को शुरू कराया जा सके। जिससे पुराने पडाव रेल्वे पुल पर वाहनो का दबाव कम किया जा सके। क्योकि विधानसभा चुनावो के दौरान आंचार संहिता के कारण भी कई कार्य प्रभावित रहे है। जिनमे गति लाने का भी प्रयास अब किया जाएगा और सभी कार्य सही समय पर पूरे हो ऐसी कोशिश की जाएगी।