Loading...
अभी-अभी:

भोपाल : कांग्रेस आज से नारी सम्मान योजना की शुरुआत करेगी

image

May 8, 2023

कमलनाथ छिंदवाड़ा में योजना का शुभारंभ करेंगे। 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार से नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह और घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।  कमलनाथ छिंदवाड़ा में योजना का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ से पहले सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। अन्य जिलों में कांग्रेस नेता योजना की शुरुआत करेंगे। योजना के तहत 9 मई से फॉर्म भरे जाएंगे। राज्य सरकार ने हाल ही में लाडली बहना योजना शुरू की है। योजना के तहत चयनित महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये मिलेंगे। भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और कांग्रेस की दोनों योजनाओं का उद्देश्य महिला मतदाताओं को लुभाना है। चुनाव के पहले अब दोने ही दल अपने अपने तरीको से कैसे भी मतदाताओं को अपनी और लुभाना चाहते है। 

लाडली लक्ष्मी योजना से मुकाबला

कांग्रेस की यह योजना शिवराज सिंह चौहान सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना का मुकाबला करने के लिए बनाई गयी है ऐसा बताया जा रहा है , जिसके तहत 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के गरीब परिवारों की महिलाओं को इस वर्ष जून से 1,000 रुपये मासिक अनुदान प्राप्त होने जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने कहा की महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है। और इस बढ़ती महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं।  उनके भरण-पोषण के लिए हमने उन्हें 1500 रुपये देने का फैसला लिया है।