Loading...
अभी-अभी:

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता का समापन

image

Oct 27, 2016

भोपाल। राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के खेल परिसर में किया गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी मौजूद रहे । उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दूसरे खेलों की उपेक्षा युवाओं के बीच शतरंज की लोकप्रियता कम रहती है। लेकिन इस तरह के आयोजन बताते हैं कि युवाओं के बीच शतरंज कितना लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है। हम ऐसे प्रयास कर रहें हैं जिससे इस खेल को महत्व मिल सके और प्रदेश के युवाओं का देश भर में अच्छा नाम हो सके।