Loading...

इंदौर बावड़ी हादसे के बाद मुख्यमंत्री सचेत , दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

image

Apr 2, 2023

इंदौर मंदिर बावड़ी त्रासदी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के कलेक्टरों को प्राचीन कुओं और बावड़ियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भविष्य में इंदौर जैसी त्रासदी न हो इसके लिए भी ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 
रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कलेक्टरों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि ऐसे सभी कुएं, बावड़ी, जो ढंके हुए हैं, चिन्हित किए जाएं. ऐसे कुओं की सूक्ष्मता से सूची तैयार की जानी चाहिए। जिन रिहायशी इलाकों में ऐसे कुएं मौजूद हैं, उन्हें सर्वे कार्य में प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने सचेत रहने का आग्रह करते हुए कहा है की  कुएं और बावड़ी वाले कुओं को बिना भरे (कंक्रीट सामग्री से) अगर ढक दिया गया है तो  ऐसे कुओं या बावड़ी को तत्काल भरवाया जाए और ऐसे स्थानों के चारों ओर फेंसिंग व बाउंड्री वॉल बनानी चाहिए। वृद्धजनों के सहयोग से कुओं व बावड़ियों की जानकारी लेनी चाहिए।
इसके अलावा, खुले बोरवेल की सूची भी तैयार की जानी चाहिए चाहे वे निजी हों या सरकारी। यदि कोई खुला बोरवेल पाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई की जाए।यदि सरकारी खुला बोरवेल पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी तरह यदि निजी संपत्ति पर खुला बोरवेल पाया जाता है तो भूस्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बता दे  कि रामनवमी के दिन इंदौर के बालेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित बावड़ी में गिरने से 36  लोगो की जान चली गई थी। इस घटना में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।  इस बावड़ी को बिना भरे ही कंक्रीट सामग्री से ढक दिया गया था।