Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः थांदला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार

image

Jul 2, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- लूट डकैती कर जनता के दिलो-दिमाग में खौफ़ उतारने वाला शातिर लूटेरा, चोर और डाकू, अपनी शातिराना हरकतों से कुछ टाईम सफल हो जाता है, मगर चोर पर मोर बनती पुलिस किसी की भी शातिरता को चलने नहीं देती। बात झाबुआ पुलिस की करे तो यहाँ झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर थांदला SDOP एम एस गवली के नेतृत्व में थांदला पुलिस ने एक अंर्तराज्यीय अपराधी को अपने शिकंजे में लेकर सलाखों के पीछे कर दिया।

26 वर्षीय दीपा मचार ने क्षेत्र में और क्षेत्र से बाहर लाखों रुपये की डकैतियों को दिया अंजाम

क्षेत्र में हो रही लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक टीम बनाई और अपराधी दीपा मचार को उसी के भाई अनिल मचार के घर बेड़ावली से दबीश डाल कर गिरफ्तार कर लिया। महज 26 वर्षीय दीपा मचार ने क्षेत्र में और क्षेत्र से बाहर लाखों रुपये की डकैतियों को अंजाम दे रखा था। पूछताछ के दौरान दीपा ने बताया की साथियों के साथ रुण्डीपाडा रपट पर कपास व्यापारी संजय श्रीमाल से 405000 हजार रुपये लूटे। उसके बाद, जुवानसिंग और पंकज के साथ मिल कर तलावली रोड पर मोटरसाइकिल रोक महिला से चांदी के आभूषणों की लूटपाट की। इसी तरह पेटलावद रेल्वे ब्रीज़ के नीचे भी और थांदला झाबुआ में भी बाइक चोरी की।

रतलाम के बिलपांक में डकैती का भी है आरोपी

पूछताछ में गुजरात के लिमडी में लूट और हत्या का अपराध भी कबूला जो कि लिमडी थाने में दर्ज है। साथ ही साथ रतलाम के बिलपांक में भी डकैती को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप कर रिमांड की स्वीकृति ली है। हालांकि पुलिस ने इस 26 वर्षीय लूटेरे को पहले भी धरदबोचा था, किन्तु यह कुख्यात न्यायालय से फरार हो चुका था। बहरहाल, जनता की रक्षा में तैनात खाकी कभी भी गुनाह का काला कम्बल फैलने नहीं देती। कुछ शातिर अपने करतब दिखा तो देते हैं फिर वो कभी खाकी नज़रों से बच नहीं पाते और कानून के लम्बे हाथों में आ ही जाते है।