Jul 15, 2020
सुनील वर्मा : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली द्वारा अयोध्या को लेकर दिए गए बयान का विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रबुद्ध नागरिक मंच के सदस्यों ने नेपाल के प्रधानमंत्री की तस्वीरें जलाईं और बयान वापस लेने की चेवावनी दी है।
नेपाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी
मंगलवार शाम प्रबुद्ध नागरिक मंच के सदस्य रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पहुंचे और चीन व नेपाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान गुस्साए मंच के सदस्यों ने विरोध स्वरूप केपी ओली की तस्वीरें जलाईं। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई मंच के वरिष्ठ सदस्य महेश मुदगल कर रहे थे।
सांस्कृतिक प्रतिमानों को क्षति पहुंचा रहे पीएम ओली : महेश मुद्गल
महेश मुद्गल का कहना है कि चीन की शह पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली लगातार भारत के सांस्कृतिक प्रतिमानों को क्षति पहुंचा रहा है। अयोध्या को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर मुद्गल ने चेतावनी दी है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपना बयान वापस लें, अन्यथा हिंदुस्तान में रहने वाले नेपाली और भगवान राम को आराध्य मानने वाले ईंट से ईंट बजा देंगे।