Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना का कहर, बच्चे हो रहे कोरोना वायरस पॉजिटिव

image

Apr 20, 2020

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना का प्रसार थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं, अब शहर में सबसे कम उम्र की 9 दिन की बच्ची कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली है। उसके साथ ही 11 साल का एक बच्चा और स्लम एरिया सांई बाबा नगर में के तीन लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। शहर में रविवार को कुल 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 204 पहुंच गई है। शनिवार को शहर में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। वहीं कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 28 हो गया है। भोपाल में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी और स्वास्थ्य विभाग का अमला संदिग्धों के सैंपल ले रहा है वहीं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को भी राहत थी 300 सैंपलों की रिपोर्ट में से महज 11 ही पॉजिटिव पाए गए थे। आगामी दो दिन में और भी लोग स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हो सकते है।

कंटेनमेंट क्षेत्र की सघन निगरानी की जा रही

बता दें की इसके पहले शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध 193 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सुबह भोपाल से 1663 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। शुक्रवार को 1325 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। शनिवार को विशेष विमान से जो सैंपल भेजे गए हैं। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज के 946 और भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के 717 सैंपल भेजे गए है। इधर, राजधानी के 30 थाना क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक कंटेनमेंट क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र में घूमते पाए गए 36 लोगों पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। इधर कंटेनमेंट क्षेत्र की सघन निगरानी की जा रही है।