May 14, 2018
ग्वालियर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक व्यक्ति की तिघरा डेम में डूबने से मौत हो गई। बता दें कि वह शराब के नशे में था और पानी में नहाने के लिए उतरा था लेकिन फिर बाहर नहीं आ सका। वहीं तिघरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दअरसल बहोड़ापुर के उरवाई गेट इलाके में रहने वाले नरेंद्र बाथम उम्र 35 अपने दोस्त राजू कुशवाह, धर्मेंद्र कुशवाह और करन शाक्य के साथ पिकनिक मनाने के लिए दोपहर 12 बजे तिघरा डेम पर जान के लिए घर से निकले थे। नरेंद्र के दोस्त एक-एक करके नहा रहे थे। शाम के वक्त नरेंद्र नहाने के लिए पानी में नशे की हालत में उतरा था। उसके बाद बाहर नहीं निकल सका।
वहीं जब काफी देर तक नरेंद्र बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने इसकी सूचना तिघरा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रात को 10 बजे पानी में नरेंद्र की तलाश कर उसका शव निकलवाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।