Jul 20, 2023
शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार को शहर पहुंच रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ कई बैठकें करने के लिए 26 जुलाई को भोपाल पहुंच रहे हैं. अमित शाह रात शहर मे ही रुकेगें. शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा की चुनाव रणनीति पर चर्चा करने की योजना बनाई है. एक महीने में शाह का यह दूसरा दौरा होने जा रहा है. भोपाल शहर में उनकी आखिरी यात्रा 11 जुलाई को थी. शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार को शहर पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस और बीजेपी दोनो ने ही अपने 'दिल्ली वाले नेताओं' को मध्यप्रदेश मे एक्टिव कर दिया है
मध्यप्रदेश मे जैसे-जैसे चुनाव नजदिक आते जा रहे है वैसे ही दोनो ही प्रमुख दलो ने अपने वरिष्ट नेताओं को प्रदेश मे एक्टिव कर दिया है और दिल्ली से लगातार ही पार्टी के प्रमुख नेता भोपाल के दौरै पर आ रहे है. कांग्रेस की और से प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश मे सभा कर रही है तो वही बीजेपी की और से अमित शाह लगातार प्रदेश पर अपनी नजरें बनाए हुए है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल आकर सघंठन के साथ चुनाव पर चर्चा कर रहे है. अब बताया यह भी जा रहा है की जल्द ही राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश मे रैली करने वाले है.








