May 10, 2022
विनोद शर्मा : नागाजी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस में फाइनल ईयर के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने कॉलेज में बिताये अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि, हमें चार साल के कोर्स पीरियड में ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन दृढ़ निश्चय एवं कड़ी मेहनत से उस कठिनाई से भी पार पा ली थी।
मिस्टर एवं मिस फेयरवेल चुनने के लिये प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर छात्रों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद मिस एवं मिस्टर फेयरवेल चुनने के लिए पेपर डांस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेघा कुशवाह को मिस फेयरवेल एवं तरुण को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इसके साथ साथ नागाजी संस्थान द्वारा पासआउट छात्रों के लिए एल्युमिनी मीट का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब कर रहे पासआउट छात्रों ने पढ़ाई से लेकर जॉब तक के अनुभव शेयर करते हुआ कहा कि, हमें वो काम जरूर करना चाहिए जिसको करने में हमारा मन ना लगे क्योंकि उसी में हमारी सफलता छिपी होती है।
मौके पर उपस्थित रहे चेयरमैन अमर सिंह तोमर
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अमर सिंह तोमर, संस्थान की सचिव श्रीमती रंजना सिंह तोमर, फॉर्मेसी के विभागाध्यक्ष प्रो.मनोज भदौरिया, प्रो.अनिल उपाध्याय प्रो. नरेश पाल के साथ साथ अन्य स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।