Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में ट्रोला और डंपर की जोरदार भिडंत, दोनों वाहनों में लगी आग

image

Oct 16, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में हजीरा इलाके में देर रात ट्रोला और डंपर में आमने सामने की टक्कर के बाद लगी आग का वीडियो सामने आया है। जिसमें टक्कर के बाद दोनों वाहन धू-धू कर जलते हुए नजर आ रहे हैं टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

किसी तरह से ट्रोला और डंपर के ड्राइवरो और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजे ट्रोला क्रमांक आरजे 05 GB-5415 मुरैना की ओर से गोले के मंदिर जा रहा था तभी बिरला नगर पुल पर चढते समय सामने से डंपर क्रमांक एमपी 07-एचबी 4590 आ गया। दोनों ही तेज स्पीड होने के कारण ब्रेक नहीं लगा पाए जिसके बाद धमाके के साथ दोनों वाहन आपस में टकरा गए। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों मे आग लग गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तकरीबन 3 गाड़ी पानी से आग पर काबू पाया गया गनीमत यह रही, कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।