Loading...
अभी-अभी:

पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा ने बीजेपी छोड़ी, आज लेंगे कांग्रेस की सदस्यता

image

Sep 9, 2023

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के 9 दिन बाद पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा 10 सितंबर को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे और अपने नए राजनीतिक सफर की शुरूआत करेंगे... गिरजाशंकर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे... सूत्रों के मुताबिक 100 से 150 गाडियों के काफिले  के साथ शर्मा भोपाल के लिए रवाना हुए हैं... जिसमें ग्रामीण के अलावा शहरी क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं... इसके अलावा उनके समर्थक भाजपाईयों और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी इस भीड़ के काफिले में शामिल है.. शर्मा की कांग्रेस के साथ सदस्यता लेने पर जिले की राजनीति में भी बदलाव देखने को मिलेगा... गिरजाशंकर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें पिछले डेढ महीने से चल रही थी... 1सितंबर को इस्तीफे के बाद यह तेज हुई... तीन दिन पहले ही शर्मा की कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ मुलाकात हुई थी जिसके बाद यह तय हो गया था कि गिरजाशंकर कांग्रेस का हाथ थामेंगे...