Sep 9, 2023
इंडियन कोस्ट गार्ड ने हाल ही में नाविक और यांत्रिक के कई पदों पर भर्तियां निकली है... ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है... जो भी उम्मीदवार भारतीय तट रक्षक बल में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता है वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है.. रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है... आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू की जा चुकी हैं... नाविक एवं यांत्रिक के 350 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें नाविक जनरल ड्यूटी के 260 पद है... वहीं नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के 30 पद हैं, यांत्रिक मैकेनिकल के 25 पद हैं, यांत्रिक इलेक्ट्रिकल के 20 पद हैं और यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स के 15 पद है.. साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है और एससी, एसटी उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है.. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं और 12वीं फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है... साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष तक होनी चाहिए।