Sep 16, 2023
मध्यप्रदेश के इंदौर में टला बड़ा हादसा. दरअसल भाजपा (BJP) की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यशवर्धन और उनके दो अन्य युवक साथी देर रात चोरल नदी में बह गए थे. ग्रामीणों और प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने यशवर्धन समेत दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला.
मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यशवर्धन और उनके अन्य दो युवक साथी चोरल नदी में बह गए. बता दें कि, ग्रामीणों और प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने यशवर्धन समेत दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, वहीं सूचना मिलते ही रंजना बघेल भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गई. हालांकि बेटे के नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही वे बेहोश हो गई थीं.
आपको बता दें कि, यशवर्धन देर रात अपने दो साथियों के साथ थार गाड़ी में सवार होकर बहन से मिलने जा रहे थे.चोरल नदी का पुल पार करने के दौरान अचानक उनकी गाड़ी का संतूलन बिगड़ गया, और गाड़ी नदी में जा गिरी.
बताया जा रहा है कि, नदी में गिरने के बाद यशवर्धन 1 घंटे तक एक पेड़ के सहारे लटके रहे. वे मौका देखकर बड़ीं मुश्किल से तैरकर नदी के दूसरे किनारे पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हे बाहर निकाला. हालांकी घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.