Apr 27, 2023
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया की गुरुवार सुबह भाजपा मे वापसी हो गई है। उनके साथ दमोह के पांच पूर्व मंडल अध्यक्ष ने भी भाजपा ज्वाइन की है। उन्होने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी़डी शर्मा की मौजूदगी में आज बीजेपी को दोबारा ज्वाइन किया है। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में पूर्व मंत्री जयंत मलैया को कांग्रेस के राहुल सिंह ने कम अंतर से चुनाव हरा दिया था। फिर कुछ दिनों के बाद राहुल भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चल दिए जिस वजह से उपचुनाव हुआ। इसे उपचुनाव में सिद्धार्थ ने बीजेपी से टिकट माँगा था पर पार्टी ने टिकट दिया कांग्रेस से आये हुए राहुल को। राहुल बीजेपी में आकर सीट नहीं बचा पाए और चुनाव हार गए। राहुल ने सीधे मलैया परिवार पर भितरघात का आरोप लगा दिया , जिसके बाद संघठन ने जयंत मलैया को नोटिस भेजा था और जवाब माँगा था। कार्यवाही करते हुए पार्टी ने सिद्धार्थ के साथ पांच नगर मंडल अध्यक्षो को पार्टी से बहार कर दिया था। अब ताज़ा खबर यह है की पार्टी ने वापस सिद्धार्थ को अपना लिया है और अब चुनाव भी नज़दीक है जिस वजह से इस पुरे घटनाक्रम पर सब की नज़रे बनी हुई है ।