Jul 21, 2023
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को यहां रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर भी जाएगी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को यहां रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाने वाली हैं, ऐसे में ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधने वाले पोस्टर लगाए गए. पोस्टरों पर लिखा था, 'गद्दारी से नाता है, गद्दारी करना आता है'. इस बीच प्रियंका गांधी शुक्रवार सुबह भारी सुरक्षा के बीच ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी रानी लक्ष्मीबाई के स्मारक पर पहुंचेंगी और वहां पुष्पांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद उनका एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
पहली बार, गांधी परिवार का कोई सदस्य रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाएगा
गौरतलब है कि इतिहास में यह पहली बार है कि गांधी परिवार का कोई सदस्य रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जा रहा है . पोस्टरों में सुभद्रा कुमारी जी की कविता का जिक्र करते हुए कहा है कि लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी, वहीं प्रियंका गांधी चोरों से लड़ेंगी. पोस्टरों में इतिहास की उन घटनाओं का भी जिक्र है जब सिंधिया परिवार पर विश्वासघात का आरोप लगा था. इसमें कहा गया है, ''1857, रानी लक्ष्मीबाई को धोखा, 1967, कांग्रेस सीएम डीपी मिश्रा को धोखा, 2020, कांग्रेस सीएम कमलनाथ को धोखा."








