Loading...
अभी-अभी:

सरकार गयी, दुकान बंद, लेनदेन में हो रही है हत्याएं - मंत्री प्रदीप जयसवाल

image

Feb 26, 2019

नवीन मिश्रा-  सरकार के गठन के 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल अपने एक दिवसीय प्रवास पर  सिंगरौली पहुंचे। पहला ही दौरा प्रभारी मंत्री का विवादित हो गया। असल में मंत्री प्रदीप जयसवाल को जिले की 2 बैठकों में शामिल होना था, एक जिला योजना समिति और दूसरा डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन लेकिन पहले की तरह इस बैठक में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे। जहां कलेक्टर ने सख्ती से मीडिया के कैमरे बंद करवा दिए। इस दौरान मंत्री  जिले के अधिकारियों को फटकार लगा रहे थे। तभी कलेक्टर ने सभी कैमरे बंद करवा दिए। वहीं दूसरी बैठक जो डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन की थी, उस बैठक से पत्रकारों को बाहर ही कर दिया। जबकि इसके पहले 2 सालों से हो रही सभी बैठकों में पत्रकारों को बैठक में कवरेज करने की अनुमति दी थी।

चित्रकूट में हुई दो मासूमों के हत्या के सवाल पर मचा बवाल

बहरहाल इसके बाद बैठक से बाहर निकलते ही प्रदेश के खनिज मंत्री और सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री का एक बेतुका बयान दे डाला। चित्रकूट में हुई दो मासूमों के हत्या के सवाल पर मंत्री प्रदीप जयसवाल ने प्रदेश में हो रही हत्याओं सहित चित्रकूट के दो मासूमों की हत्या के बाद कहा है कि इनकी सरकार चली गई है और दुकानें बंद हो गई हैं लेकिन हिसाब किताब का झगड़ा चल रहा है। पैसे के हिसाब किताब में चार पांच हत्याएं हो गई। इसके अलावा मंत्री जी ने चित्रकूट में हुई दो मासूमों की हत्या में भी भाजपा की पृष्ठभूमि वालों का आरोप लगाए। जो बच्चों की मृत्यु हुई, इसमें बड़ा दुर्भाग्य रहा सारे भाजपा के लोग हैं। बजरंग दल के लोग हैं। पैसा लेने के बाद भी अपना सबूत नष्ट करने के कारण बच्चों की हत्या कर दिए।