Loading...
अभी-अभी:

महाराजपुरा एयरबेस हाईअर्लट पर

image

Oct 1, 2016

ग्वालियर। भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शहर का एयरफोर्स स्टेशन हाई अलर्ट पर है। रक्षा मंत्रालय ने महाराजपुरा एयरफोर्स अफसरों को सुरक्षा रखने के निर्देश दिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एयरफोर्स के ही लड़ाकू विमानों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं। दरअसल, शहर के महाराजपुरा एयरबेस पर वायुसेना के महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान तैनात है। साथ ही यहां युद्द के दौरान काम आने वाले अहम संसाधन और हथियार मौजूद है। जिस वजह से पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद महाराजपुरा एयर बेस हाई अलर्ट पर है। एयरफोर्स को हर स्तर पर तैयार रहने के निर्देश मिले हैं। एयरफोर्स ने एयरबेस की सीमाओं को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की टीमें महाराजपुरा एयरबेस के बाहर तैनात है। एयरबेस से गुजरने वाले हाइवे पर वाहनों की चैंकिग की जा रही है। महाराजपुरा सिविल एयरपोर्ट और एयरबेस दोनों के बाहर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है।