May 10, 2023
मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी के तेवर दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं,तेज गर्मी के कहर से प्रदेशवासी काफी परेशान हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले आंधी-तूफ़ान और ओलावृष्टि का दौर चल रहा था और उसके बाद तेज उमस से झूझना पड़ रहा है, मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए कहा है- आगे मौसम साफ़ रहने वाला है, बारिश या ओलावृष्टि कहीं भी देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन आने वाले 2 से 5 दिनों तक गर्मी के तेवर देखने को मिलेंगे. मौसम साफ होने से सूरज की रौशनी सीधे जमीन पर आ रही है. इस कारण गर्मी का असर ज्यादा रहेगा.
2 दिन बाद बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आज से दो दिनों तक इसी प्रकार की तेज़ गर्मी झेलनी होगी लेकिन दो दिनों के बाद मौसम बदलने की संभावना है. 12-13 मई को बदल छा सकते हैं.
इन जिलों में हीट वेव का कहर
मध्यप्रदेश के छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना, और ग्वालियर जैसे शहरों में तेज़ गर्मी पड़ेगी.
दिन में तापमान 40 के पार
झुलसती गर्मी से शहरों में दिन में सन्नाटा देखने को मिल रहा है, मध्यप्रदेश के शहरों में दिन का तापमान 40 के आसपास है. अगर हम बात करें प्रदेश की राजधानी भोपाल की, तो भोपाल में पारा 40.2 डिग्री है इसके साथ सीधी, गुना, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, नौगांव और नर्मदापुरम में भी पारा 40 डिग्री है.
लगातार बढ़ रहें तापमान और लू के प्रकोप से आम जनजीवन काफी प्रभावित होता दिखाई दे रहा है, मध्यप्रदेश में लगातार लू का प्रकोप बना हुआ है जिसके कारण रात के तापमान में भी गिरावट नही हो रही है.








