Loading...
अभी-अभी:

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

image

Oct 27, 2021

विनोद शर्मा | ग्वालियर में आबकारी विभाग की टीम ने जनक गंज इलाके में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। आबकारी टीम ने नकली ब्रांडेड शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि यह पूरा गोरख धंधा मेडिकल स्टोर के ऊपर बनी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर चल रहा था। फिलहाल आबकारी टीम जप्त की गई नकली शराब की काउंटिंग करने में जुटी है।

अवैध शराब के खिलाफ अभियान

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान अवैध शराब बेचने के शक में अनुपम गुप्ता नाम की एक व्यक्ति को पकड़ा गया। अनुपम ने पूछताछ में बताया कि वह शराब की बोतलें जनक गंज थाना क्षेत्र स्थित विनायक मेडिकल स्टोर बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर चल रही अवैध शराब फैक्ट्री चलाता है।

दो लोगों को लिया हिरासत में

अनुपम गुप्ता की निशानदेही पर आबकारी टीम ने संबंधित बिल्डिंग पर छापा मारकर कई नामी-गिरामी ब्रांड की नकली शराब और पैकिंग का सामान जप्त किया है फिलहाल आबकारी विभाग में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़ी गई नकली शराब की काउंटिंग कर रही है।