Oct 10, 2016
इंदौर। क्राइम ब्रांच को पिछले साल इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए क्रिकेट मैच में टिकटों की कालाबाजारी में 'बुक माय शो' के अफसरों की भूमिका का सुराग एक भूमाफिया से मिला है। उसके पास मैच के एक दिन पूर्व 400 से अधिक टिकट थे। वह विजय नगर स्थित बड़े होटल से डील कर रहा था। गिरफ्तारी के डर से अब उक्त वेबसाइट के अफसर अग्रिम जमानत की फिराक में हैं। एएसपी के मुताबिक 1 मई 2016 को बुक माय शो के खिलाफ धारा 420 और 201 में केस दर्ज किया गया था। पुलिस खरीदार और बेचवालों की छानबीन कर रही है और करीब 125 लोगों के बयान लिए हैं। इनमें ज्यादातर छात्र और नौकरीपेशा हैं। गड़बड़ी में उनकी भूमिका अभी तक नहीं मिली है। इस बीच सूचना मिली कि कंपनी के एक बड़े पदाधिकारी ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है। कोर्ट ने केस डायरी मंगाई तो पुलिस हैरान रह गई, क्योंकि मुलजिमों में उसका नाम शामिल नहीं है। हालांकि जमानत ने गड़बड़ी का शक पुख्ता कर दिया है। पुलिस उसके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है।
दरअसल,स पुलिस को गड़बड़ी का सुराग भूमाफिया चिराग शाह से मिला था। सूचना मिली कि उसके पास सैकड़ों टिकट हैं। दो एसआई ने टीम के साथ घर छापा मारा और चिराग का लैपटॉप जब्त किया। चिराग ने बताया उसका विजय नगर क्षेत्र की एक बड़ी होटल में कमरा बुक है। एएसपी के मुताबिक 14 अक्टूबर 2015 को मैच था, लेकिन कंपनी ने 9 और 10 अक्टूबर की रात में ही टिकट बेचना शुरू कर दिए। जांच में करीब 21 लाख के टिकटों की धोखाधड़ी मिली। पुलिस ने उक्त वेबसाइट के कर्ताधर्ताओं से सवाल किए तो उन्होंने सहयोग नहीं किया। एएसपी ने ईमेल कर गड़बड़ी बताई। कंपनी ने जो तर्क दिए, उसमें भी अंतर मिला। इसके बाद जवाब-तलब के लिए सुप्रीम कोर्ट से वकील को नियुक्त कर दिया गया।








