Jun 17, 2024
MP में लाड़ली बहना योजना चुनाव से पहले औऱ अब चुनाव के बाद लगातार ही चर्चा में बनी हुई है. अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर लाड़ली बहना योजना की राशी को बढ़ाकर 3 हजार करने की मांग कर दी है.
जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है की पहले तो 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक लाभ दिया जा रहा था. बाद में पता चला की नियमों का हवाला देते हुए करीब 2 लाख महिलाओं को लाभर्थियों की सूची से हटा दिया गया. इसी कारण से अब 1.29 करोड़ महिलांए ही योजना का लाभ ले पा रही है.
जीतू पटवारी ने कहा है की लाड़ली बहनों से विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादा किया था जिसमें यह कहा गया था की महिलाओं को 3000 रुपय मिलेंगे , उसे अब तत्काल पूरा करें और उन्हे प्रतिमाह 3000 रुपय की राशी का भुगतान करे.